Chhattisgarh
CG Accident : नहीं थम रहा तेज रफ्तार का कहर, बारिश में पिकप से जा टकराई बाइक, 2 की मौत….

जीपीएम,01 अप्रैल I छत्तीसगढ़ के जीपीएम जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जिसमें बारिश की वजह से तेज रफ्तार बाइक पिकप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मरवाही के मुख्य मार्ग के कक्का ढाबा के पास ये दुर्घटना हुई।
दोनों युवक एक गैरेज में काम करते थे। संतोष रजक और आदि रजक ग्राम चिचगोहना के रहने वाले थे। बेमौसम बारिश का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा। गर्मी के मौसम में लगातार बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
वहीँ बताया जा रहा तेज बारिश के चलते युवक को सामने कुछ नहीं दिख रहा होगा। बाइक की रफ़्तार भी काफी तेज थी। जो सामने से आ रही पिकप से जा टकराई। और दोनों की मौके पर मौत हो गई। मरवाही पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
Follow Us