Entertainment

Indian Idol 13 Finale : अयोध्या के ऋषि सिंह से बंगाल की देबोस्मिता तक, आपस में टकराएंगे ये 6 कंटेस्टेंट्स

Mumbai : सोनी टीवी का सिंगिंग रियलिटी शो “इंडियन आइडल 13‘ अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. रविवार को होने वाले ग्रैंड फिनाले में शो के 6 कंटेस्टेंट्स के बीच मुकाबला होगा. ग्रैंड फिनाले के प्रोमो में हम शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट आमने सामने खड़े हुए देख सकते हैं. शो के टॉप 6 कंटेस्टेंट में गुजरात के शिवम सिंह, अयोध्या के ऋषि सिंह, बंगाल की बिदिप्ता चक्रवर्ती, देबोस्मिता रॉय, सोनाक्षी कार और जम्मू के चिराग कोतवाल का नाम शामिल है.

इंडियन आइडल सीजन 13 की शुरूआत में नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी बतौर जज नजर आ रहे थे. लेकिन कुछ समय बाद नेहा कक्कड़ ने शो छोड़ दिया था. आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं. 2 अप्रैल को सोनी टीवी पर रात 8 बजे ऑन एयर होने वाले इस शो में नेहा कक्कड़ बतौर मेहमान शामिल होने वाली हैं.

नेहा कक्कड़ के साथ साथ इंडियाज बेस्ट डांसर के जज सोनाली बेंद्रे, गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी आइडल में शामिल होने वाले हैं. इन सितारों के साथ साथ जय भानुशाली और टीना दत्ता भी संगीत के जश्न में नजर आएंगे. ये सभी सेलिब्रेटी कंटेस्टेंट्स की हौसलाअफजाई करने के साथ साथ अपने आने वाले शोज को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे.

इंडियन आइडल 13 को सोनी टीवी का डांस रियलिटी शो रिप्लेस करने वाला है. इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 के ले फैंस काफी ज्यादा एक्ससाइटेड हैं. शुरुआती दो सीजन में गीता कपूर और टेरेंस के साथ मलाइका अरोड़ा इस शो का हिस्सा थी लेकिन अब मलाइका की जगह सोनाली बेंद्रे नजर आने वाली है.

Related Articles

Back to top button