Chhattisgarh

KORBA BREAKING: इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग. पांच दमकलों कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर किया काबू. दुकानदार को करोड़ों की क्षति

कोरबा,01अप्रैल । कटघोरा नगर के सुतर्रा स्थित इलेक्ट्रॉनिक शॉप में भीषण आग लगी है। लोगों ने वहां से धुआं उठते देख डायल 112 एवं पुलिस को सूचना दी। इलेक्ट्रॉनिक शॉप में लगी आग को बुझाने अब तक पांच दमकल वाहन पहुंच चुके है।आग पर काबू पाने प्रयास जारी है।

आग लगने की घटना देर रात 2:00 बजे की बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई है। दुकान के अंदर मौजूद सभी सामान राख में बदल गए। नुकसान का आंकलन अभी नहीं किया गया है, फिर भी नुकसान लाखों का होगा।

Related Articles

Back to top button