Chhattisgarh

Janjgir Champa News: 12 वीं रसायन में पकड़ाए दो नकलची, हटाए गए केंद्राध्यक्ष

जांजगीर – चांपा । छग राज्य ओपन स्कूल की परीक्षा गुरूवार से शुरू हो गई है। दूसरे दिन शुक्रवार को 12वीं रसायन शास्त्र का पर्चा था। परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक हुई। परीक्षा में पंजीकृत 1292 में से 1175 विद्यार्थी शामिल हुए।

जबकि 117 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। डीईओ एचआर सोम की टीम ने परीक्षा केंद्र शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय बलौदा का निरीक्षण किया और दो नकलचियों को नकल के साथ पकड़ा। नकल प्रकरण बनने पर डीईओ ने संबंध्ाित केंद्र के केंद्राध्यक्ष को हटा दिया है और उनके स्थान पर दूसरे केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति कर दी है।

छग राज्य ओपन हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी की परीक्षा चल रही है। इसी के साथ ओपन स्कूल की परीक्षा में नकल भी शुरू हो गया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग गंभीर नजर आ रहा है। यही वजह है कि ओपन स्कूल की परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रशासन द्वारा केंद्राध्यक्षों के अलावा पर्यवेक्षकों की भी नियुक्ति की गई है। जो तीन घंटे तक परीक्षा के दौरान स्कूल में बैठते हैं।

इसके बाद भी नकलची नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस परीक्षा में कई ऐसे छात्र शामिल हो रहे हैं जो नियमित परीक्षा में सपुल नहीं हुए तो वहीं कुछ परीक्षार्थी तो नियमित और पत्राचार दोनों माध्यम से परीक्षा देते हैं और जिस परीक्षा में ज्यादा अंक मिलता है उसी की अंकसूची का उपयोग आगे की पढ़ाई और नौकरी के लिए करते हैं। शुक्रवार को 12वीं रसायन शास्त्र का पर्चा था। डीईओ एचआर सोम की उड़दस्ता की टीम ने शुक्रवार को परीक्षा केंद्र शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय बलौदा का निरीक्षण किया और दो नकलचियों को नकल के साथ पकड़ा।

टीम में व्याख्याता ओमप्रकाश जायसवाल, रविशंकर यादव, लता तिवारी शामिल थी। केन्द्र में नकल रोकने परीक्षा शुरू होने से पहले से लेकर उत्तर पुस्तिका सील होते तक केन्द्र में उपस्थित रहने के लिए आरईएस विभाग उप संभाग बलौदा के सहायक अभियंता सुखसागर सूर्यवंशी को पर्यवेक्षक और शासकीय कनया उमावि बलौदा के प्राचार्य पीआर साहू को केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। नकल प्रकरण बनने पर डीईओ ने शासकीय उधातर माध्यमिक विद्यालय बलौदा के केंद्राध्यक्ष को हटा दिया है।

और उनके स्थान पर शासकीय उमावि खिसोरा के प्राचार्य एमपी सिंह को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है।

नकल कर ले आते हैं 70 से 80 प्रतिशत

जो विद्यार्थी सालभर स्कूल जाते हैं। कापी पुस्तक खरीदकर पढ़ते हैं। ऐसे विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होकर बमुश्किल से 60 से 65 प्रतिशत ही अंक ला पाते हैं। जबकि सालभर घुमने वाले विद्यार्थी ओपन स्कूल की परीक्षा में शामिल होकर और नकल का सहारा लेकर 70 से 80 पुीसदी अंक हासिल कर लेते हैं। ऐसे में नियमित विद्यार्थियों का मनोबल टूटता है।

सात केंद्रों में हो रही ओपन स्कूल की परीक्षा

छग राज्य ओपन हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी की परीक्षा के लिए जांजगीर चांपा जिले में सात केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल क्रमांक एक जांजगीर, शासकीय उमावि शिवरीनारायण, शासकीय उमावि बलौदा, शासकीय बालक उमावि चांपा, शासकीय उमावि बम्हनीडीह, शासकीय महामाया उमावि पामगढ़ और शासकीय कन्या उमावि अकलतरा शामिल है।

Related Articles

Back to top button