International

अफगानिस्तान ने देश में आईएस की मौजूदगी के अमेरिकी दावे को खारिज किया

काबुल,27 मार्च । अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने देश में इस्लामिक स्टेट (आईएस) की कथित मौजूदगी पर वाशिंगटन के दावे को पूरी तरह से मनगढ़ंत बताया है। अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रशासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने ट्वीट किया, अफगानिस्तान में आईएस आतंकवादियों की संख्या के बारे में अमेरिकी अधिकारियों के बयान सही नहीं हैं। दाएश आतंकवादी पहले ही कम हो गए हैं और उनका दमन कर दिया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी मध्य कमान के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला ने कहा, आईएस आज अफगानिस्तान में अधिक मजबूत है और उन्होंने छह महीने के भीतर अमेरिका और उसके दोस्त देशों के हितों पर आईएस के संभावित हमले की चेतावनी दी।

अफगानिस्तान में आईएस की ताकत पर अमेरिकी जनरल के आरोपों को खारिज करते हुए मुजाहिद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, इस मामले में अमेरिकी अधिकारियों की दिलचस्पी और उनको बड़ा बना के दिखाना आईएस विद्रोहियों को उकसाने जैसा है, जिसे रोका जाना चाहिए।

अफगान कार्यवाहक सरकार, जिसने दाएश, या आईएस समूह को एक गंभीर खतरे के रूप में महत्व दिया है, ने युद्धग्रस्त देश में किसी भी सशस्त्र विरोधियों पर नकेल कसने का संकल्प लिया है। अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह काबुल के बाहरी इलाके में दो अलग-अलग अभियानों में प्रतिद्वंद्वी आईएस समूह से जुड़े चार सशस्त्र आतंकवादियों को मार गिराया है।

Related Articles

Back to top button