Chhattisgarh
Mahasamund Crime : भारी मात्रा में कबाड़ी सामान ले जाते आरोपी गिरफ्तार, पिकअप वाहन सहित सामान जब्त…..

महासमुंद, 25 मार्च । Mahasmund Crime : जिले से कबाड़ चोरी करने का मामला सामने आया है जहां सरायपाली पुलिस ने उड़ीसा पासिंग के पास पिकअप वाहन ओडी 17 जेड 4102 में अवैध रूप से भर कर ले जा रहे कबाड़ सहित एक आरोपी कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि कबाड़ चोरम का नाम सूरज राणा, पिता केशबो राणा उड़ीसा निवासी को महासमुंद जिले के एनएच 53 पदमपुर रोड पर सरायपाली पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ 41,1+4 और 379 की कार्रवाई की जा रही है। सरायपाली पुलिस बहरहाल कबाड़ कहां से ला रहा था और कहां बेचने जा रहा था इस बात की जानकारी एकत्र करने में लगी हुई है। कबाड़ी से जब्त कबाड़ की कीमत 5 लाख 39 हजार आंकी गई है।
Follow Us