Chhattisgarh

झूलेलाल जयंती पर अवकाश की घोषणा पर अकलतरा के पूज्य सिंधी पंचायत समाज ने दिया CM भूपेश बघेल को धन्यवाद, ज़िला NSUI एवं कांग्रेस परिवार के लोगो ने सिंधी समाज के लोगो ने आपस में मिठाई खिलाकर दी बधाई

एंकर……झूलेलाल जयंती के अवकाश की घोषणा पर अकलतरा के पूज्य सिंधी पंचायत समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। बता दें कि सिंधी कॉन्सिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई ने 25 नवंबर को झूलेलाल जयंती पर अवकाश की मांग रखी थी। जिसकी घोषणा 16 मार्च 2023 को शदाणी दरबार तीर्थ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया और कहा नगर निगम एवम नगर पालिक निगम में झूलेलाल जयंती पर अवकाश घोषित किया जाएगा।

अकलतरा पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष नरेश हरगुनानी ने कहा हमारे समाज के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंग ने लगातार पत्र के माध्यम से सिंधी एकेडमी के अध्यक्ष राम गिडलानी को चेट्री चन्ड्र पर अवकाश एवम मास मटन पर प्रतिबंध की मांग कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई और अवकाश की घोषणा हुई शदाणी दरबार तीर्थ में संत युद्धिष्टर लाल जी के समक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एलान किया जिसमे सभी सिंधी समाज उनके इस घोषणा से पूरा सिंधी समाज आभार व्यक्त करता है।

ज़िला एनएसयूई एवं पूर्व राष्ट्रीय संयोजक राज सिंह एवं पूर्व ज़िला कांग्रेस प्रवक्ता अमित कुमार केडिया द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री समाज के हर वर्ग के लोगो का ख़याल रखा है इसी क्रम में सिंधी समाज द्वारा मुख्यमंत्री जी माँग रखी जिस पर उन्होंने नगरीय क्षेत्र में अवकाश की घोषणा की है। राज सिंह एवं अमित केडिया एवं पूज्य सिंधी पंचायत अकलतरा आपस में द्मिठाई खिला कई मुँह मीठा कराया तथा पर्व के लिए अग्रिम बधाइयाँ दिया गया।

Related Articles

Back to top button