दो कारोबारियों से 90 हजार रुपये की Cyber ठगी; झांसा देने के लिए भेजा Edited Messages….

गाजीपुर, 17 मार्च I साइबर अपराधियों ने लोगों का खाता खाली करने का नया तरीका शुरू कर दिया है। सैदपुर के वार्ड 10 के सभासद व उनकी बहन को अपने जाल में फंसाकर 90 हजार रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। नगर के बाजार निवासी रवि जायसवाल व उनकी बहन सारिका जायसवाल बर्तन व फर्नीचर की बड़ी दुकान संभालते हैं। सारिका ने बताया कि बुधवार को उनके मोबाइल पर फोन आया और दूसरी तरफ से ठग ने वाट्सएप पर एक बेड का फोटो भेजकर कहा कि उसे इस डिजाइन का बेड 10 दिन में चाहिए। इसके लिए वह 10 हजार रुपये एडवांस भेज रहा है। उसने मोबाइल में पड़े बैंक के पुराने 40-40 हजार रुपये की कटौती के तीन मैसेज एडिट कर भेज दिया। 

सारिका को फोन कर कहा कि उसने रवि से बात कर ली है। 10 हजार की जगह गलती से एक लाख 20 हजार भेज दिया हैं। इसलिए उसे बाकी के रुपये वापस कर दीजिए। सारिका ने भाई का नाम सुनकर व मैसेज देखकर भरोसा कर चार बार में 80 हजार रुपये भेज दिए। जब भाई को पता चला तो ठगे जाने का एहसास हुआ। 

दूसरी घटना सभासद हिमांशु सोनी गनपत संग हुई। उन्हें भी एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि उनकी पत्नी आपके यहां ग्राहक हैं। आपका 4510 रुपया उनके यहां बकाया है। मैं आ नहीं सकता, इसलिए आपके गूगल पे पर रुपया भेज दे रहा हूं। इसके बाद उसने भी 45 हजार रुपये का मैसेज भेजा और कहा कि गलती से 4500 की जगह 45000 भेज दिए हैं। आप अपना 4500 काटकर बाकी के 40500 रुपये वापिस कर दीजिए। कहा कि पहले 10 हजार भेजिए। गनपत ने 10 हजार भेज दिया। इसके बाद दोबारा ठग ने रुपये मांगे तो गनपत ने दुकान पर ग्राहक होने के कारण कुछ देर में भेजने का भरोसा दिया। 

सारिका को फोन कर कहा कि उसने रवि से बात कर ली है। 10 हजार की जगह गलती से एक लाख 20 हजार भेज दिया हैं। इसलिए उसे बाकी के रुपये वापस कर दीजिए। सारिका ने भाई का नाम सुनकर व मैसेज देखकर भरोसा कर चार बार में 80 हजार रुपये भेज दिए। जब भाई को पता चला तो ठगे जाने का एहसास हुआ। 

दूसरी घटना सभासद हिमांशु सोनी गनपत संग हुई। उन्हें भी एक व्यक्ति ने फोन करके कहा कि उनकी पत्नी आपके यहां ग्राहक हैं। आपका 4510 रुपया उनके यहां बकाया है। मैं आ नहीं सकता, इसलिए आपके गूगल पे पर रुपया भेज दे रहा हूं। इसके बाद उसने भी 45 हजार रुपये का मैसेज भेजा और कहा कि गलती से 4500 की जगह 45000 भेज दिए हैं। आप अपना 4500 काटकर बाकी के 40500 रुपये वापिस कर दीजिए। कहा कि पहले 10 हजार भेजिए। गनपत ने 10 हजार भेज दिया। इसके बाद दोबारा ठग ने रुपये मांगे तो गनपत ने दुकान पर ग्राहक होने के कारण कुछ देर में भेजने का भरोसा दिया।