Chhattisgarh
KORBA : परेशानी से निजात दिलाने की मांग राखड़ परिवहन से परेशानी पर आंदोलन जारी….

कोरबा,17 मार्च । प्लांट से निकली राखड़ के भारी वाहनों से परिवहन की वजह से क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग पर रिस्दी चौक पर दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा। गुरुवार को बालको महिला विकास समिति ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। राखड़ परिवहन में लगी भारी वाहनों को रोकने से बरबसपुर से लेकर राखड़ डेम तक भारी वाहनों की कतार लगी रही।
उक्त सड़क मार्ग से चारपहिया वाहनों के गुजरने से जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। धरना प्रदर्शन व आंदोलन में परसाभाठा, रिस्दी, रिंग रोड, लालघाट की महिलाएं शामिल हुईं। महिलाओं ने स्थानीय युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार देने की भी मांग की। मांगे पूरी नहीं होने पर उनका आंदोलन आगे भी जारी रहना बताया।
Follow Us