Chhattisgarh

CG BREAKING : शिक्षक की बर्बरता के शिकार बने छात्र, कहर रहा दर्द से….

फिंगेश्वर, 16 मार्च । गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पंचायत गुंडरदेही के शिक्षक की बर्बरता सामने आयी है। यहां पदस्थ शिक्षक ने अपने क्लास के छात्र की ऐसी पिटाई की कि वह रातभर चैन से सो नहीं पाया। सुबह तालाब में नहाने के दौरान पिता की नजर बेटे की पीठ पर पड़ी तो पूछताछ के दौरान बेटे ने शिक्षक की बर्बरता का राज खोला। पिता की शिकायत पर जांच में बीईओ पहुंचे और कारण पूछताछ किया गया है।

विदित हो कि ग्राम पंचायत गुंडरदेही में पदस्थ शिक्षक आसाराम साहू ने 15 मार्च को दोपहर में कक्षा आठवीं के एक छात्र हर्षित कुमार पिता दयाराम साहू को किसी बात को लेकर 15, 17 झापड़ पीठ में मार दिया, जिसके चलते छात्र सिहर उठा। शिक्षक के डर से छात्र हर्षित ने अपने माता-पिता को इसकी जानकारी नहीं दी और रात भर दर्द से छटपटाते रहा।

सुबह जब वह अपने पिता के साथ नहाने के लिए तालाब गया और जैसे ही कपड़ा उतारा उसके पिता दयाराम साहू ने लाल हुई पीट को देखकर विचलित हो गया और हर्षित से पूछा की तुम्हारी पीठ लाल क्यों है। बच्चे ने बताया कि कल स्कूल में शिक्षक आसाराम साहू के द्वारा बिना वजह ही 15, 16 झापड़ पीठ में मारा है, जिसके कारण पीठ लाल है और उसमें दर्द भी है। पुत्र की बात को सुनकर पिता भी दु:खी हो गया और 16 मार्च को इस बात की शिकायत स्कूल पहुंचकर की।

Related Articles

Back to top button