सुधाकर बारले को मिली सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

रायपुर, 14 मार्च । आज सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ. राजाराम बनर्जी जी एवं प्रदेश सचिव श्री पी.के. दिव्य जी के एक दिवसीय सामाजिक दौरा कार्यक्रम के तहत भिलाई आगमन हुआ।
इस अवसर पर उन्होंने समाज सेवक सुधाकर बारले जी के सेक्टर 5 भिलाई निवास में समाज के सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा की और सुधाकर बारले जी द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO भारतीय सतनामी समाज संगठन के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। सुधाकर बारले की मिली नवीन जिम्मेदारी के लिए समाज के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सुधाकर बारले ने सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO के प्रदेश अध्यक्ष माननीय डॉ. राजाराम बनर्जी जी एवं प्रदेश सचिव श्री पी.के. दिव्य जी के साथ ही समाज के सभी वरिष्ठजनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सामाजिक दायित्वों से ही मानव का सम्पूर्ण विकास होता है। आज युवाओं में सामाजिक दायित्व को लेकर बहुत ही उत्साह देखने को मिलता है। समाज का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में एक गौरव की बात होती है और आज मुझे जो दायित्व मिला है उसे निभाने के लिए मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगा। समाज के सम्मानीय वरिष्ठजनों के विश्वास के प्रति मैं हमेशा अपने सामाजिक दायित्व, उसकी एकजुटता, उद्देश्य एवं प्रसार के लिए आजीवन कार्य करता रहूँगा।
उन्होंने आगे कहा कि आज सामाजिक दायित्व में युवाओं की सहभागिता अत्यंत ही आवश्यक है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा युवाओं को प्रोत्साहन देते हुए समाज के प्रति कार्य करने का सुअवसर दे रही है। युवाओं को नवीन जिम्मेदारी मिलने से उनमें समाज के उद्देश्य और उसकी परंपरा के प्रति जानने का अवसर मिलता है। यह अवसर उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी सहेजने का मौका देती है जिससे समाज का समग्र विकास होता है। मैं सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ISSO का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ कि युवाओं को समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करने का मौका दिया जा रहा है जिससे समाज का युवा एकजुट होकर सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।