BJP Vidhansabha 15 को घेराव एवं जंगी प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष Hitanand Agarwal के साथ हजारो कार्यकर्ता KORBA से होंगे शामिल

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भाजपा आक्रामक मोड़ पर है, 15 मार्च को रायपुर में मोर आवास मोर अधिकार को लेकर भाजपा का छत्तीसगढ़ विधानसभा घेराव होना है, कोरबा से नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल सहित हजारों कार्यकर्ता इस घेराव में शामिल होने रायपुर कूच करेंगे, विगत 1 माह से मोर आवास मोर अधिकार को लेकर पद यात्रा एवम कोरबा विधायक के निवास का घेराव भाजपा ने किया है, साथ ही नेता प्रतिपक्ष हितानंद के द्वारा पूरे कोरबा विधानसभा में रायपुर चलव आव्हान के साथ दीवाल लेखन का कार्य भी कराया जा रहा है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार ने सिर्फ जनता के साथ छलावा किया है, चुनाव के पहले लोकलुभावन घोषणा पत्र बनाकर प्रदेश की जनता को बरगला कर सरकार बनाई और आज सरकार बने 4 वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी भूपेश सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है, बैंको से कर्जा लेकर पूरे प्रदेश को गिरवी रख दिया है तो वही छत्तीसगढ़ का प्रत्येक नागरिक के ऊपर भी सरकार के कर्जे का बोझ चढा हुआ है |
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि भूपेश सरकार बुरी तरह फास गयी है, कांग्रेस सरकार 13 मार्च 2023 को विधानसभा में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे ने लिखित में यह जवाब दिया कि केंद्र सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में कुल 16 लाख 60,000 आवास स्वीकृत किए गए थे, इसमें से भूपेश सरकार द्वारा 12 लाख 73000 आवास केंद्र सरकार को वापस कर दिए गए और कुल 3 लाख 8000 आवास स्वीकृत किए गए |