Chhattisgarh

Janjgir-Champa: चोरी का प्रयास करने वाले 02 आरोपियों को चांपा पुलिस ने किया गिरफ्तार…

जांजगीर चांपा, 12 मार्च I प्रार्थी भोले शंकर सेन उम्र 40 वर्ष निवासी शंकर नगर चांपा द्वारा 11.03.23 को थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रात्रि में अपने घर में सोया था कि रात्रि करीब 02ः00 बजे इनके दोस्त उमेन्द्र सिंह राठौर द्वारा फोन कर बताया कि उसके घर में चोर घुसा है जाकर देखो तब प्रार्थी अपने दोस्त साक्षी सिंह के साथ उमेन्द्र सिंह राठौर के घर सिंधी कालोनी बरपाली चौक चाम्पा जाकर देखा तो उसके घर का दरवाजा का कुन्दा आधा टुटा हुआ था।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी द्वारा तत्काल घटना की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये रात्रि गस्त में लगे प्र आर अजय चतुर्वेदी आर. दीपक राठौर , भुनेश्वर पटेल एवं डायल 112 के आर. घनश्याम मिरी को आरोपी को पकडने हेतु निर्देशित किया गया। जिनके द्वारा आम नागरिकों के सहयोग से चोरी करने के लिए घुसे आरोपी 01 गौतमदास महंत उम्र 27 वर्ष निवासी जवाहरपारा चाम्पा एवं 02 सक्ति सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी जगदल्ला चाम्पा को पकड़कर पूछताछ करने पर घटना कारित करना बताने पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त औजार टायर लिवर लोहे को बरामद कर आरोपियों को 11.03.23 को ज्यूडीशियल रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्र.आर अजय चतुर्वेदी, प्रआर. प्रकाश राठौर आर. दीपक राठौर,भुनेश्वर पटेल एवं आर. घनश्याम मिरी एवं नागरिक चंद्रपाल चंद्रा, रघुवर यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button