National

Breaking News : Social Media पर Sonia Gandhi की मॉर्फ्ड और एडिट वीडियो की पोस्ट, आरोपी शख्स गिरफ्तार

जयपुर,12 मार्च I राजस्थान के प्रतापगढ़ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का मॉर्फ्ड वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सोनिया गांधी की एक वीडियो को मॉर्फ्ड और एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था।

प्रतापगढ़ के एसपी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य के रूप में हुई है। आरोपी को 11 मार्च को अदालत में पेश किया गया और 14 मार्च तक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने लता शर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने आगे कहा कि जब कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर के अधिकारियों ने आरोपी को तुरंत ट्वीट हटाने की चेतावनी दी थी। लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पोस्ट को डिलीट नहीं किया। बाद में अधिकारियों द्वारा ट्वीट को ब्लॉक कराया गया।

Related Articles

Back to top button