Entertainment

Tunisha Sharma की मौत के बाद टूट चुकी हैं मां वनीता शर्मा, दो बार किया गया अस्पताल में भर्ती

तुनिशा शर्मा के निधन के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उन पर एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। लंबे समय तक जेल में रहने के बाद एक्टर का हाल ही में वसई सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी। इस बीच तुनिशा की मां वनीता शर्मा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक रिपोर्ट की मानें तो अपनी बेटी के निधन के बाद से वनीता पूरी तरह से टूट चुकी हैं। 

हाल ही में एक न्यूज पोर्टल ने तुनिशा के मामा पवन शर्मा से बात की, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस की मां को लेकर कई हैरान कर देने वाली जानकारी दी है। उन्होंने बताया, “मेरी बहन अभी भी पूछती है क्या तुनिषा सेट से घर आ रही है? क्या शूटिंग खत्म हो गई है? वह ठीक नहीं हैं। स्ट्रेस लेवल बढ़ने की वजह से वह दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। पहली बार उसे एक दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें दोबारा भर्ती कराना पड़ा।” 

इस बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि सोने के लिए उनकी बहन को रोज दो नींद की गोलियां लेनी पड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि वनीता अपने गृहनगर चंडीगढ़ चली गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि वे उन्हें टीवी और फोन से दूर रखने की कोशिश कर रहे थे। 

इस पीछे की वजह बताते हुए पवन ने कहा कि हम चाहते थे कि शीजान को बेल मिलने की खबर उन्हें न मिले लेकिन उन्होंने अपने फोन पर यह खबर देख ली। इस खबर को जानने के बाद वह और अधिक परेशान हो गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि हमने उन्हें मुंबई वाले घर में भी लाने से परहेज किया, क्योंकि तुनिशा से जुड़ी यादों की वजह से उनकी तबीयत और खराब हो सकती थी, लेकिन जब भी उनकी जरूरत इस केस में होगी, हम उन्हें वापस लाएंगे। फिलहाल वह अपने बड़े भाई और उनकी पत्नी के साथ हैं।

गौरतलब है कि तुनिशा शर्मा ने पिछले साल 24 दिसंबर को टीवी शो अली बाबा के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। सेट पर मेकअप रूम में उन्होंने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद वनिता शर्मा ने अपनी बेटी के को-एक्टर शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस केस में एफआईआर दर्ज होने के बाद एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Related Articles

Back to top button