Chhattisgarh

हरीलीला ट्रस्ट बनारी नैला ने सबरिया डेरा बनारी जाकर बच्चों के साथ मनाई होली

जांजगीर, 7 मार्च I हरीलीला ट्रस्ट बनारी के सदस्यों द्वारा होली के पावन अवसर पर सबरिया डेरा बनारी जाकर केशरी देवी सुल्तानिया जी के हाथो बच्चों को रंग, गुलाल, पिचकारी, टोपी, बैलून, बाजा, मुखौटा, एवं मिठाई का वितरण किया गया एवं होली मनाई गई। रंग, गुलाल, पिचकारी, मिठाई पाकर बच्चों के चेहरे मुस्कान से भर गए I

इस अवसर पर हरीलीला ट्रस्ट बनारी नैला के सचिव अमर सुल्तानिया ने कहा कि होली त्यौहार हमारे देश के प्रमुख त्यौहारों में से एक है होली त्यौहार रंगों का त्यौहार है, होली त्यौहार हमें प्रेम, भाईचारा, सौहाद्र, भाईचारे एवं एकता के साथ मनाना चाहिए हम सभी को अपने आपस के ईर्ष्या, बैर त्याग कर एक दुसरे को रंग लगायें। हरीलीला ट्रस्ट बनारी एक ऐसी ट्रस्ट है जो गरीब, कमजोर वर्ग के लोगो के मदद के लिए हमेशा आगे खड़ी रहती हैं एवं नीचे तबके में जाकर छोटे – छोटे कार्यो से लोगो के चेहरे पर हंसी एवं मुस्कान लाने का कार्य करती है। हरीलीला ट्रस्ट नें सभी को होली पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई दी।


इस अवसर पर, केशरीदेवी सुल्तानिया, पायल सुल्तानिया, आदित्यराज सुल्तानिया, हर्षवर्धन सुल्तानिया, कृतिका सुल्तानिया, अवनि सुल्तानिया, अनविता सुल्तानिया, सनत साहू, भोलू सूर्यवंशी, भोलू सबरिया उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button