Sports

AUS के खिलाफ Team India अब करेगी ये बड़ा कारनामा, बना डालेगी यह महारिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर -गावस्कर सीरीज खेली जा रही है। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है। सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। आखिरी टेस्ट मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज तो अपने नाम कर ही सकती है । वहीं उसके पास बड़ा कारनामा करने मौका रहने वाला है। टीम इंडिया अगर अगर ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हरा देती है तो वह अपने घर में  लगातार 16 वीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी

फिलहाल भारत ने अपने घर में लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती हुई हैं जो कि एक विश्व रिकॉ़र्ड है। टीम इंडिया घर में 16 वीं टेस्ट सीरीज जीत लेती है तो वह इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को मजबूत कर लेगी।अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज  जीतने में के मामले में भारतीय टीम के आसपास कोई टीम नहीं है। गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड  के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।घरेलू धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है।

Related Articles

Back to top button