Chhattisgarh

CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार बनी दो लोगों की मौत की वजह, पेड़ से टकराई बाइक, सवार जीजा-साले की मौके पर ही मौत

पेंड्रा,05 मार्च   जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मामले की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अस्पताल भेज दिया है, वहीँ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। मिली जानकारी के मुताबिक बेलगहना और जोगीसार निवासी जीजा और साला बाइक में सवार होकर बस्ती बगरागाँव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

उसी दौरान पूटागाँव के पास तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतना भीषण था की मोटरसाईकिल में सवार जीजा, साले की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। फिरहाल पुलिस मौके पर पहुँच जांच मामले की जांच में जुट गयी है। इधर इस भीषण हादसे में जीजा, साले की मौत के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

Related Articles

Back to top button