Chhattisgarh

KORBA : उद्घाटन के बाद से ही शारदा विहार गार्डन

0. ताला लटका देख निराश लौट रहे लोग

कोरबा ,04 मार्च I शारदा विहार वार्ड 12 में लंबे समय से हो रही मांग और लंबे इंतजार के बाद नगर निगम कोरबा द्वारा एक गार्डन की सौगात मिली। जो बन कर पूरी तरह तैयार है पर इसका फायदा लोगो को नही मिला रहा है। गार्डन के गेट में हमेशा ताला लटका रहता है। निगम के वार्ड शारदा विहार में लंबे समय से एक अच्छे गार्डन की मांग की जा रही थी जिसे महापौर रहते श्रीमती रेणु जायसवाल के द्वारा अक्टूबर 2019 में 79.94 लाख की स्वीकृति दी और भूमिपूजन किया गया।

इतने लंबे समय बाद गार्डन अब बनकर तैयार हुआ है। पर इस गार्डन का लाभ अब भी वार्ड वासियों को नही मिल पा रहा है। गार्डन तैयार और उद्घाटन के बाद से बंद है। सुबह शाम लोग अपने दोस्तो और परिवार के साथ गार्डन घूमने आते है पर गेट पर ताला लटका देख वापस लौट जाते है। लोगो का कहना है कि इतने लंबे इंतजार के बाद गार्डन बना पर बंद रखा गया है इसके बनने का किसी को लाभ नही मिल रहा है।

Related Articles

Back to top button