अब खुलेगा जांजगीर में मेडिकल कॉलेज : नेता प्रतिपक्ष चंदेल

0 नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए छ.ग. विधान सभा में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया, जिसे सर्व सम्मिति से पारित किया गया
0. छ.ग. विधान सभा के बजट सत्र में आज विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने
जांजगीर-चाम्पा ,03 मार्च I जिले के जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खोलने का अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया तथा उसके पक्ष में मेडिकल कॉलेज खोला जाये इस हेतु सारगर्भित भाषण दिया व सारे तथ्य व तर्क प्रस्तुत किया तथा इसे मेडिकल काऊंसलिंग भारत सरकार को भेजने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी बातों का उल्लेख किया । नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने अपनी भाषण में उल्लेख किया कि मुख्यमंत्री ने 5 जनवरी 2021 को जांजगीर के एक जनसभा में घोषणा कि थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि अभी तक मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव भारत सरकार
को नहीं भेजा गया है।
नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल ने इसे जोर-सोर से विधान सभा में उठाते हुए सदन से आग्रह किया कि सर्वसम्मति इसे पारित किया जाये। इनके समर्थन में विधान सभा के सदस्य बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, कृष्णमूर्ति बांधी, केशव चंद्रा, सहित अनेक लोगों ने समर्थन किया। भारी गहमा-गहमी के बाद तथा नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल द्वारा बार-बार अनुरोध करने के उपरांत मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री सहमत हुए, सभी कि सहमति से जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज खोलने का अशासकीय संकल्प का प्रस्ताव सर्वसम्मति से छ.ग. विधान सभा में पारित हुआ ।
मेडिकल कॉलेज को लेकर क्षेत्र व अंचल की जनता बहुत दिनों से प्रतिक्षारत थी। इस संबंध में विधान सभा में बहुत देर तक बहस चली । सभी लोगों ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर में मेडिकल कॉलेज को विधान सभा में अशासकीय संकल्प द्वारा पारित कराने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया जिसमें भाजपा जिला उपाध्यक्ष विवेका गोपाल, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अरूण झाझड़िया, प्रदेश सोशल मिडिया प्रभारी प्रशांत सिंह, भाजपा जांजगीर-नैला मण्डल अध्यक्ष एवं नपाप. उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, जांजगीर – ग्रामीण मण्डल भुवनेश्वर साहू, नवागढ़ मण्डल अध्यक्ष जगदीश कश्यप, भाजपा जिला मंत्री राजू कश्यप, अभिमन्यू राठौर, मण्डल महामंत्री निरंजन कोशले, अजीत गढ़वाल, नंदकिशोर राठौर, अजय राठौर, समर्थ सिंह, अजय केशरवानी, पूर्व नपाप अध्यक्ष मोतीलाल डहरिया, सनत पाण्डेय, नवीन राठौर, शिवगोपाल कश्यप, कोमल सिंह, परमेरश्वर राठौर, सुशील जैन, नारायण देवांगन, शैलेन्द्र पाण्डेय, अरूण राठौर, पूर्व नपाप अध्यक्ष श्रीमती मालती देवी रात्रे,
श्रीमती संतोषी दुबे, श्रीमती प्रेमलता कौशिक सहित व्यापारी संघ, सरपंच संघ, अधिवक्ता संघ सहित सभी लोगों ने नेता प्रतिपक्ष श्री चंदेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री चंदेल ने जनता की एक पुरानी मांग को पूरा कराने हेतु एक सजग व सक्रिय जनप्रतिनिधि की भूमिका अदा की है। पूरे जिले की आम जनता बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेज की
मांग कर रहे थे। श्री चंदेल की पहल से अब वह पूरा होगा, सभी लोगों ने क्षेत्रिय विधायक, नेता
प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है ।