Chhattisgarh

Janjgit-Champa : कलेक्टर ने पचेड़ा गौठान में किया रीपा के कार्याें का निरीक्षण….

जांजगीर-चांपा एक मार्च I कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पचेड़ा के गौठान का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने गौठान में विभिन्न स्व-सहायता समूह की महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने रीपा योजना अंतर्गत चले रहे निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया एवं निर्माण कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश देते हुए वहाँ किए जाने वाले आजीविका संबंधी गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने मुर्गी पालन करने, बकरी पालन, ड्रिंकिंग वाटर, बर्फ बनाने और झींगा उत्पादन करने के साथ अन्य कार्यों के विषय में चर्चा करते हुए जानकारी ली। इस अवसर पर गौठान में जिला पंचायत सीईओ डॉ ज्योति पटेल, एसडीएम जांजगीर सहित संबंधित अधिकारी, स्वसहायता समूह के सदस्य और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button