CRIME NEWS : पुलिस को मिली सफलता : अवैध गांजे की तस्करी करते दंपति सहित 3 आरोपी गिरफ्तार 

धमतरी, 01 मार्च पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा जिले में हो रहे अवैध रूप से जुआ सटटा, शराब बिक्री एवं मादक पदार्थ गांजा पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों एवं सायबर सेल धमतरी को कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी के नेतृत्व में संदिग्ध गतिविधियों पर मूखबिर सूचना एवं सूचना संकलन के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है। पुलिस ने दंपति सहित 3 तस्करों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।

बता दें कि इसी कड़ी में मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर बस्तर रोड की ओर से अवैध गांजा की परिवहन की जा रही है जिसकी सूचना पर स्टाफ के कृषि उपज मंडी के सामने बस्तर रोड धमतरी के पास जाकर नाकाबंदी किया था. चेकिंग के दौरान रखें अवैध मादक पदार्थ के साथ दंपति और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों के नाम व पता-

1. विन्देश्वरी देवांगन पति प्रेमचंद देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० विंध्यवासिनी वार्ड समारू होटल के पीछे धमतरी,

2. प्रेमचंद देवांगन पिता ओमप्रकाश देवांगन उम्र 23 वर्ष सा० बाबु छोटे लाल श्रीवास्तव चौक कोष्टापारा धमतरी,

3. विधि से संघर्षरत बालक।