Entertainment
BOLLYWOOD NEWS : “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म इस दिन होगी रिलीज़

मुंबई 28 फरवरी । रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’, जो 8 मार्च को रिलीज होने वाली थी अब इस दिन रिलीज नहीं होगी। रिलीज डेट में बदलाव किए गए हैं। मेकर्स ने फैसला लिया है कि फिल्म को 7 मार्च को ही रिलीज किया जाएगा,जिससे होली की छुट्टी का फायदा मिल सके और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर रहे। हालांकि मेकर्स की ओर से रिलीज डेट को प्रीपोन करने को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
लव रंजन की इस फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म का एक दिन पहले ही रिलीज होना दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं।
Follow Us