‘मोहब्बत’ का दर्दनाक अंत : प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान…

मेदिनीनगर ,27 फरवरी I झारखंड के पलामू जिले में करकट्टा और ऊंटारी रेलवे स्टेशन के बीच एक प्रेमी युगल ने रविवार को ट्रेन से कटकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। विश्रामपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरजीत कुमार ने बताया कि प्रेमी-प्रेमिका आपस में रिश्तेदार थे, जिसके चलते परिवार के लोग उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे और संभवत: यही कारण है कि दोनों ने यह रास्ता चुना। कुमार के मुताबिक, युगल के शव रविवार दोपहर ऊंटारी में रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि मृतक युवक गढ़वा जिले के कंडा का निवासी था, जबकि युवती ऊंटारी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। दोनों की उम्र 22 वर्ष के करीब थी। कुमार के अनुसार, युगल के परिजन लोकलाज की वजह से पुलिस को खुलकर कुछ नहीं बता रहे हैं, लेकिन आसपास के लोगों ने दोनों में प्रेम प्रसंग होने का दावा किया है। अधिकारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button