Chhattisgarh

CG News : कांग्रेस महाधिवेशन का हुआ समापन, राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा–छत्तीसगढ़ का अधिवेशन रहा ऐतिहासिक

रायपुर,26 फरवरी । कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाषण के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन का समापन हुआ। महाविधेशन को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा, भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ हमारी लड़ाई और तीव्र होगी। हमारे सामने कई तरह की चुनौतियां है। महंगाई, बेरोजगारी, खेती पर संकट, मित्रवादी पूंजीवाद, सबके खिलाफ लड़ना होगा।

मैं इस महाधिवेशन के लिए आप सबका आभार जताता हूं। छत्तीसगढ़ का यह अधिवेशन ऐतिहासिक रहा है। इसके लिए सीमए भूपेश बघेल और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं। राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश और ऊर्जा का संचार हुआ है। हम पार्टी में एक होकर लड़ेंगे। उन्होंने सफल आयोजन के लिए भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बधाई दी।

Related Articles

Back to top button