पंथी प्रतियोगिता ढौर में शामिल हुए के.के. खेलवार

दुर्ग, 21 फरवरी । जिला के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम ढौर में जय सतनाम नवयुवक समिति द्वारा एक दिवसीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य अछोटी निवासी के. के. खेलवार शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ जैतखाम का पूजा आरती कर किया गया। कार्यक्रम में श्री संजय पांडे महामंत्री भाजपा अहिवारा मंडल, प्रवेश शर्मा भाजयुमो अध्यक्ष, सोम कांत वर्मा भाजयुमो पूर्व अध्यक्ष, विजय जायसवाल मंत्री जिला दुर्ग भाजपा, योगेश यादव कार्यालय मंत्री भाजपा दुर्ग, श्रीमती योगिता बंजारे जनपद सदस्य ,श्रीमती चंदेश्वरी बांधे पार्षद नेहरू नगर, श्रीमती हेमा चंद्रवंशी प्रधान पाठिक, अश्वनी टंडन, श्रीमती हेमा चंद्रवंशी, श्री अनिल बंजारे ग्राम खेदामारा उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन अशोक मराड़े एवं ग्राम वासियों द्वारा सहयोग से किया गया था।