अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जिला जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष बने गिरधारी यादव, प्रदेश सचिव के पद पर डॉ. प्रतीक यादव को मिली जिम्मेदारी

जांजगीर, 20 फरवरी । अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा भारत देश के सबसे पुरानी अखिल भारतीय स्तर पर कार्यरत एक मात्र यादव संगठन है जिसके अंतर्गत जिला जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष पद पर यादव समाज के कर्मठ वरिष्ठ समाज सेवक गिरधारी यादव को जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्राप्त हुई है।
इस संबंध में जानकारी अनुसार अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री डीआर यादव की अनुशंसा एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष श्री भुनेश्वर यादव की सहमति व प्रदेश महामंत्री शिव कुमार यादव सहित प्रदेश प्रमुख महासचिव एसडी यादव के द्वारा जारी नियुक्ति में गिरधारी यादव को यादव समाज के एकजुटता एवं अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में जिला अध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है व जल्द जिला व ब्लाक कार्यकारणी गठन के लिए निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में यादव समाज के सक्रिय कर्मठ समाजसेवी डॉक्टर प्रतीक यादव को प्रदेश सचिव के पद पर मनोनीत किया गया।