Mahashivratri पर दीपावली सी जगमगा उठी “महाकाल की उज्जैन नगरी”, 21 लाख दीयों से हुई रोशन

मध्यप्रदेश की उज्जैन नगरी आज महाशिवरात्रि पर दीपावली सी जगमगा उठी। देश के सभी कोने से श्रध्दालुओं की भारी भीड़ नगरी में देखने को मिली। जैसा की आप जानते है कि देश के 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि पर हर साल इस तरह के आयोजन किये जाते है।

महाशिवरात्रि की शाम शनिवार को ज्योतिर्लिंग ‘महाकाल’ की नगरी उज्जैन 21 लाख दीयों से जगमगा उठी। ये दीप मोक्षदायिनी शिप्रा नदी के किनारे शाम ढलते ही प्रज्जवलित किए गए। अध‍िकारिक घोषणा से पहले ही कुछ घाटों पर दीपक जल्‍दी जला दिए गए। इस ऐतिहासिक शहर में शिवरात्रि के दिन 21 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इससे पहले उज्जैन में वर्ष 2022 में महाशिवरात्रि पर 11 लाख 71 हजार 78 दीये प्रज्‍जवलित करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था।

कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान उज्‍जैन पहुंचे। इसके बाद हूटर बजते ही सभी दीपक प्रज्‍वलित कर दिए गए। सीएम ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के लिए तैयार गीत -महाशिवरात्रि का शुभ दिन है, उज्जयिनी देखो आज मगन है, जय गौरी शंकर, मिलकर मनाएं शिव ज्योति अर्पण…गाया गया।

Related Articles

Back to top button