नारधा में दो दिवसीय झांकी प्रतियोगिता के उपलक्ष में मंडई मेला बांस गीत व लोक छाया सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मन मोहा

मुहल्ले के बालिकाओं ने शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक कर खूब वाहवाही बटोरी

एक ही मंच पर तीन दिनों तक जस झांकी प्रतियोगिता,मंडई मेला, राउत नाचा, पारंपरिक बांस गीत एवं लोक छाया की प्रस्तुति ने लोगों का खूब मनोरंजन किया

दुर्ग, 17 फरवरी । दुर्ग जिला अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नारधा में दो दिवसीय जस गीत झांकी प्रतियोगिता के उपलक्ष में 13 फरवरी को मंडई मेला का कार्यक्रम रखा गया था। मुख्य अतिथी आकाश कुर्रे सभापति जिला पंचायत दुर्ग, अध्यक्षता सुरेंद्र टिकरिया उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विशिष्ट अतिथि मोहित खरे सरपंच ढौर, सुमन साहू आईटी सेल कांग्रेस कमेटी, पंकज सीकट आईटी सेल कांग्रेस कमेटी, अशोक आडिल आईटी सेल कांग्रेस कमेटी की गरिमामय उपस्थिति में मंडई मेला कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मंडई मेला के उपलक्ष में भगवानी यादव व संतन यादव की प्रस्तुति राउत नाचा तथा पारंपरिक बांस गीत ने दर्शकों का मन भाया। वहीं रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच छाया चन्द्राकार प्रस्तुत लोक छाया की प्रस्तुति ने दर्शकों रात भर को बांधे रखा। मोहल्ले के बालिकाओं ने शराब बंदी पर नुक्कड़ नाटक कर खुब वाह वाही बटोरी।मंच संचालन विजय चौबे ने किया। मुख्य अतिथि आकाश कुर्रे ने महिला समूह की मांग कर मंदिर में छत निर्माण की घोषणा की है। विदित हो कि जिस मंच में कार्यक्रम आयोजित था उसमें डोम निर्माण भी श्री कुर्रे जी को ने किया था। लोगों ने श्री कुर्रे के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।