National

Breaking News : BBC के Office पर इनकम टैक्स का छापा, जब्त किए गए फोन

दिल्ली ,14 फरवरी I BBC के दिल्ली ऑफिस पर आयकर विभाग (IT) की टीम पहुंचने की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक, IT की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए हैं। साथ ही किसी को परिसर में आने-जाने से रोक दिया गया है। ऐसी जानकारी भी मिली है कि IT टीम BBC ऑफिस में रखे गए रिकॉर्ड्स की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button