Chhattisgarh

अछोटी में दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ,प्रज्ञा पुराण एवं दीप महायज्ञ का शुभारंभ

शान्ति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार अहिवारा कुम्हारी परिक्षेत्र द्वारा गायत्री मंदिर अछोटी में दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, प्रज्ञा पुराण एवं दीप महायज्ञ का आज 11 फरवरी को श्रीमती सरस्वती रात्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत धमधा, हीरा लाल वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा, श्रीमती आशा परगनिहा,डॉ.जी.आर.वर्मा एवं सोमकान्त वर्मा के उपस्थिति में शुभारंभ हुआ।

आज भव्य कलश शोभायात्रा,घट स्थापना,दीप प्रज्वलन, गुरु संदेश, संगीत एवं प्रवचन का कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा 12 फरवरी को ध्यान साधना, गायत्री महायज्ञ, विभिन्न संस्कार,महाभोग,दीपयज्ञ समापन एवं प्रज्ञा पुत्रों की विदाई आदि कार्यक्रम होगा।

Related Articles

Back to top button