महिला एवं बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकालने वाले 2 व्यक्तियो को SP द्वारा नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित

पति एवं पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी ने अपने 02 मासूम बच्चों सहित महानदी पुल से लगाई छलांग।
महिला एवं मासूम बच्चों को नदी से सकुशल बाहर निकाला गया।
माँ, बेटा एवं बेटी को जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया, जहाँ तीनों स्वस्थ है।

जांजगीर, 11 फरवरी । महिला एवं बच्चों को सकुशल नदी से बाहर निकालने वाले 02 व्यक्तियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित किया गया । दिनाँक 10 फरवरी 23 को ग्राम मिर्चिद थाना बिलाईगढ़ में रहने वाली 27 वर्षीय महिला अपने दो मासूम बच्चों 04 वर्षीय पुत्र एवं डेढ़ वर्षीय पुत्री के साथ रात्रि 8.15 बजे के आसपास महानदी पुल शिवरीनारायण से छलांग लगा दी जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल नाविकों के सहयोग से नदी से सुरक्षित निकाला गया जिन्हें जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है जहाँ तीनों स्वस्थ है।

घटना के सम्बंध में उक्त महिला से पूछताछ करने पर इसके पति महिला को कमाने खाने जम्मू कश्मीर ले जाना चाहता था, किंतु महिला जाने की इछुक नही थी जिस कारण अपने पति एवं पारिवारिक विवाद होने के कारण बच्चों सहित नदी में छलांग लगाना एवं इसके मायके पक्ष के लोग कमाने खाने जम्मू कश्मीर जाना बताई है। घटना के सम्बन्ध में पीड़िता के परिजनों को सूचित करने हेतु थाना प्रभारी बिलाईगढ़ को सूचना दिया गया है।

महिला एवं उसके दो बच्चों को नदी से सकुशल बाहर निकाल कर जान बचाकर अदम्य साहस का परिचय देते हुये सराहनीय कार्य करने वाले राजकुमार केवट उम्र 24 वर्ष एवं लक्ष्मी केवट उम्र 55 वर्ष दोनों निवासी वार्ड नंबर 11 केरा चौक शिवरीनारायण को नगद पुरुस्कार, पुष्पगुच्छ एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।