जुगसलाई में अतिक्रमण हटाने पर हुआ हंगामा….

जमशेदपुर ,10 फरवरी I जुगसलाई नगर परिषद की ओर से  सड़क पर दुकान का सामान रखने वालों के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दो दुकानदारों से दो हजार जुर्माना वसूला गया, जबकि आधा दर्जन दुकानों का सामान जब्त किया गया. अभियान के दौरान एक युवक ने हंगामा कर दिया. इससे नगर परिषद के कर्मचारियों ने उसे जुगसलाई पुलिस को सौंप दिया. उसके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज करने की तैयारी है.

जानकारी के अनुसार, अनुमण्डल पदाधिकारी धालभूम सह कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई नगर परिषद के आदेश पर बाटा चौक, चौक बाजार से स्टेशन रोड में अतिक्रमण हटाने का अभियान चला. काली मंदिर के पास सामान जब्त करने पर एक युवक ने हंगामा कर दिया. इससे अभियान बंद कर उसे पुलिस को सौंपा गया है. सिटी मैनेजर के अनुसार, अतिक्रमण के साथ गंदगी फैलाने वालों और ट्रेड लाईसेंस के बगैर व्यापार करने वालो के खिलाफ विशेष जांच अभियान चला है.