BIG BREAKING NEWS : महिला जज की मौत, कार का हुआ एक्सीडेंट…

उत्तर प्रदेश ,07 फरवरी । फिरोजाबाद में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में मैनपुरी की एडीजी पूनम त्यागी की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर इलाके में जज पूनम त्यागी की कार का एक्सीडेंट हुआ है. वह कार एक्सप्रेस-वे से मैनपुरी जा रही थी. बताया गया है कि यह एक्सीडेंट किसी अन्य गाड़ी से नहीं हुआ है बल्कि जज साहिबा पूनम त्यागी के ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिस कारण उनकी कार आगे जा रहे ट्रक ने पीछे से घुस गई. कार को ड्राइवर सचिन चला रहा था. उसकी हालत गंभीर है. जैसे ही यह एक्सीडेंट हुआ तो यूपीडा कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे.

हादसे के बाद जज पूनम त्यागी और उनके ड्राइवर सचिन को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पूनम त्यागी को मृत घोषित कर दिया है. 46 वर्षीय पूनम त्यागी मैनपुरी में एडीजे के पद पर कार्यरत हैं और रहने वाली गाजियाबाद की हैं. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो यूपीडा के एम्बुलेंस से उनको सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.

Related Articles

Back to top button