National

घंटों किचन में नहीं बिताना चाहते समय, तो मिनटों में तैयार करें फ्राई हरी मटर

कितने लोगों के लिए : 2

सामग्री :

  • 2 कप छिली हुई हरी मटर
  • एक टुकड़ा अदरक बारीक कटी
  • धनिया पत्ती
  • 4-5 कुटी हुई काली मिर्च
  • 3-4 बारीक कटी हरी मिर्च
  • एक चम्मच जीरा
  • स्वादानुसार नमक
  • रिफाइंड

विधि :

  • सबसे पहले कढ़ाई में रिफाइंड तेल डालकर इसे धीमा आंच में गर्म होने दें।
  • अब गर्म तेल में जीरा डालकर इसे अच्छे से भुन लें।
  • जीरा पक जाने के बाद इसमें हरी मटर डालें।
  • इसके बाद इसमें बारीक कटी अदरक, कुटी काली मिर्च, हरी मिर्च और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं।
  • पांच मिनट तक इसे पकाने के बाद जब मटर गलने लगे, तो गैस बंद कर दें।
  • अब अंत में इस पर हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।

Related Articles

Back to top button