श्री गुहा निषादराज जयंती समारोह ननकट्ठी में शामिल हुए के के खेलवार

दुर्ग ,30 जनवरी I जिला के अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अछोटी निवासी भाजपा दुर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य के.के. खेलवार ननकट्ठी में निषाद समाज द्वारा आयोजित रामसखा गुहा निषादराज जयंती समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, शिव कुमार वर्मा अध्यक्ष सर्व समाज छत्तीसगढ़, श्री अग्रवाल जोशी सेवानिवृत्त जज, श्रीमती भुनेश्वरी वर्मा सरपंच, श्रीमती विद्या वर्मा शिक्षिका परसदा, हनुमान निषाद , खेम बांधे कोड़िया, छविराम बंजारे, सुमन साहू एवं समाज प्रमुख टेकराम, सकनू दास निषाद सचिव एवं 40 ग्रामों के निषाद समाज उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button