Entertainment

BIG BREAKING : बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की मां का निधन

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्टर की मां गीता देवी का निधन हो गया है. मनोज बाजपेयी की मां लंबे समय से बीमार थीं. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली और हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी की उम्र 80 साल थी.

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से उनका दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. वो बीमार थीं और अस्ताल में ही उनका निधन हो गया. मनोज बाजपेयी अपनी मां के निधन से टूट गए हैं. उनका पूरा परिवार सदमे में है. फैंस उन्हें हिम्मत और हौंसला रखने की सलाह दे रहे हैं. मनोज बाजपेयी के मां के निधन के बारे में जानकारी अशोक पंडित ने दी. उन्होंने एक ट्वीट करके बताया कि मनोज बाजपेयी की मां अब नहीं रहीं. अशोक पंडित ने अपने ट्वीट में लिखा- मनोज बाजयेपी आपकी मां के निधन पर आपके और आपके पूर परिवार को हमारी संवेदनाएं. ओम शांति!

Related Articles

Back to top button