National

UP By-Election Result Live : तीनों सीटों पर सपा आगे, मैनपुरी में बड़े अंतर से डिंपल यादव आगे

UP By-Election Result Live. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर व खतौली विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आज आएंगे. तीनों जगहों में सुबह 8 बजे से मतगणना जारी है. यूपी उपचुनाव पर इस वक्त की बड़ी खबर है. यूपी की तीनों सीटों पर समाजवादी पार्टी आगे चल रही हैं. तीनों सीटों पर सपा गठबंधन ने बढ़त बनाई है.मैनपुरी में बड़े अंतर से डिंपल यादव आगे चल रहीं हैं. यहां लगभग एकतरफा रुझान है. डिंपल यादव बीजेपी के रघुराज शाक्य से 61 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. रामपुर में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ने बढ़त बनाई है. खतौली में भी आरएलडी के मदन भैया बीजेपी प्रत्याशी से आगे हैं. इस वक्त तीनों सीटों पर सपा गठबंधन आगे है.

also read:-राष्ट्रीय नृत्य संगीत प्रतियोगिता (निनाद) में कोरबा की ईशिता रही प्रथम

खतौली सीट में रालोद प्रत्याशी मदन भैया 4883 वोट से आगे हैं. मदन भैया को 11099 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा की राजकुमारी को 6216 मिले हैं. रामपुर की बात करें तो यहां तीसरे राउंड तक सपा को 5767 वोट मिले हैं और भाजपा को 2543 वोट मिले हैं. मतलब सपा 3224 वोटों से आगे है.

Related Articles

Back to top button