Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सत्र कुल 23 दिनों का होगा, सरकार कुल 16 बिल पेश करेगी…

संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र कुल 23 दिनों का होगा, जिसमें 17 बैठकें होंगी। इस मौके पर सरकार कुल 16 बिल पेश करेगी। इधर, विपक्ष सत्र के दौरान हर दिन एक नया मुद्दा लेकर चर्चा करने की रणनीति बना रही है।

इससे पहले मंगलवार को ऑल पार्टी मीटिंग ( meeting )हुई थी। जिसमें विपक्षी पार्टियों ने बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और EWS आरक्षण पर चर्चा की मांग की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक दिन में इलेक्शन कमिश्नर की नियुक्ति का मुद्दा उठाया।

सदन की कार्यवाही 29 दिसंबर को समाप्त( end ) 

इसके अलावा मोरबी हादसा, महंगाई, बेरोजगारी, चुनाव आयोग अरुण गोयल की नियुक्ति और जजों की नियुक्ति पर कॉलेजियम सिस्टम पर विपक्ष केंद्र को घेर सकता है। सदन की कार्यवाही 29 दिसंबर को समाप्त होगी।

आज मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह यानी संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन मीडिया से मुखातिब हो सकते हैं। पिछले साल भी पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।