Chhattisgarh

डीआरएम ने डॉ. भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

रायपुर ,06दिसंबर  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। महापरिनिर्वाण दिवस पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) लोकेश विश्नोई, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ़्रा) आशीष मिश्रा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसिएशन के डिविजनल प्रेसिडेन्ट भोली चौधरी, मंडल सचिव वाय के मिहुलिया, दपूमरे मजदूर कांग्रेस यूनियन से मंडल समन्वयक डी. विजय कुमार, दपूमरे ओबीसी यूनियन से प्रेसिडेन्ट एच. प्रसाद राव, सचिव वाय. रामेश्वर राव एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों ने भी भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर व भगवान बुद्ध के चित्रों पर श्रद्धांजली स्वरूप श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अखिल भारतीय रेलवे कर्मचारी एशोसिएशन के मंडल सचिव वाय के मिहुलिया द्वारा बुद्ध वंदना भी की गई, सभी  कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर के जीवन से संबंधित विषयों एवं उनकी प्रखर मेधा एवं दूरदर्शिता पर प्रकाश डाला।

मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने भारतरत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर कहा कि बाबासाहेब अम्बेडकर बहूआयामी व्यक्तित्व के धनी थे उनके द्वारा बनाया गया संविधान देश का ऑपरेटिंग सिस्टम है वह एक अच्छे इकोनॉमिस्ट थे हमें भी अपने रेल कार्यों, उपलब्धियों को आकड़ो में दर्शाना है, लक्ष्य निर्धारित कर कार्यो का आंकलन करे, सरल व्यक्तित्व में जिए और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे । इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी उदय कुमार भारती द्वारा किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रीती राजवैध्य द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button