250 क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त
सूरजपुर। कलेक्टर इफ्फत आरा के द्वारा दिए गए सख्त निर्देश के पश्चात विचौलियों द्वारा जिले में अवैध रूप से धान रखने के कारण खाद्य विभाग एवं मंडी की संयुक्त टीम द्वारा मे० जय हनुमान ट्रेडिंग डुमरिया प्रो० अशोक मित्तल पिता रिखीराम मित्तल सूरजपुर में 375 बोरी 150 क्विंटल धान जप्ती किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पसला में मे० जायसवाल ट्रेडर्स प्रो० विनोद कुमार ग्राम पसला सूरजपुर में 25 बोरी 10 किवंटल धान जप्ती किया गया। ग्राम झाँसी में मे० राजेश कृषि सेवा केंद्र प्रो० राजेश कुमार गुप्ता ग्राम झींसी सूरजपुर में 175 बोरी 70 किवंटल धान जप्ती किया गया। ग्राम पर्री में मे० सौम्या ट्रेडिंग प्रो० हरिओम अग्रवाल पर्री सूरजपुर में 120 बोरी 50 किवंटल धान जप्ती किया गया जप्त धान पर छ.ग. कृषि उपज मंडी अधिनियम के सुसंगत प्रवधानो के अनुसार प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। धान का अवैध रूप से भण्डारण करने वालो के विरुद्ध सतत कार्यवाही जारी रहेगी।उक्त कार्यवाही में सहायक खाद्य अधिकारी श्रीमती श्वेता अग्रवाल सूरजपुर, आर.डी. भगत मंडी सचिव सूरजपुर मंडी निरीक्षक दीपक कूजुर, खाद्य निरीक्षक शशि कुमार जायसवाल, खाद्य निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार कुरें एवं नीलम ग्रेस मिज शामिल रहे।