Chhattisgarh

BALCO के मिनीमाता स्कूल में मिट्टी के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया गया “Save Soil” कार्यक्रम

कोरबा,05 दिसम्बर। विश्व मृदा दिवस के अवसर पर आज बालको (कोरबा) के मिनीमाता स्कूल में मिट्टी के प्रति जागरूकता लाने के लिए सेव सॉइल कार्यक्रम किया गया, इस कार्यक्रम का संचालन मिनीमाता स्कूल के प्राचार्य भोजेन्द्र सिंह द्वारा शिक्षक माधुरी सिंह, शशि सिंह, गोपाल दास, रेणु शाह, निली और अन्य शिक्षकों, स्टाफ और 800 छात्रों की उपस्थिति में आयोजित किया, इस कार्यक्रम में सेव सॉइल अभियान के वॉलंटियर ललित देवांगन भी उपस्थित थे, कार्यक्रम में लगभग 50 छात्रों ने चित्रकला, कविता और अनेकों माध्यम से धरती माता के प्रति अपने प्रेम और मिट्टी के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित किया, साथ ही सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

मिट्टी के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्रों को सेव सॉइल टीम की ओर से स्टिकर्स भी बांटे गए, जिसके माध्यम से सभी छात्र मिट्टी और इसकी सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास करेंगे। बच्चों द्वारा तैयार किए गए पेंटिंग्स और पत्रों को सेव सॉइल वॉलंटियर की ओर से सेव सॉइल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करने की बात भी कही गई। मिट्टी और पर्यावरण के प्रति स्कूल का यह पहल काफी महत्वपूर्ण और सराहनीय रहा ।

Related Articles

Back to top button