गुजरात में दूसरे चरण का मतदान शुरु, पीएम मोदी ने कतार में लगकर डाला वोट …

गुजरात 05 दिसम्बर ।  गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद में वोट डालेंगे। जिन जिलों में मतदान होना है, उनमें बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरावली, गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, महिसागर, पंच महल, दाहोद, वडोदरा और छोटा उदयपुर शामिल हैं। 

वहीँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज सुबह कतार में लग कर अपने मत का प्रयोग किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह करीब 9.30 बजे रानिप में निशान पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने लाइन में खड़े लोगों के साथ वोट डाला। पीएम ने इस दौरान खुद से आगे खड़े लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया।

गुजरात में दूसरे चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक 4.75 फीसदी वोटिंग हुई थी। लोगों की लंबी कतार लगी है। हालांकि, सुबह के हिसाब के देखा जाए तो मतदान थोड़ा धीमा हो रहा है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दूसरे चरण में अहमदाबाद में वोट डालने पहुंचे। उन्होंने यहां शिलाज अनुपम स्कूल में बनाए गए बूथ में वोट डाला।