National

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की, कल वोट डालेंगे

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम गांधीनगर पहुंचकर अपनी मां हीराबेन मोदी से मुलाकात की. पीएम कल 5 दिसंबर को दूसरे चरण के गुजरात चुनाव में अहमदाबाद में वोट डालेंगे. दरअसल, दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर थम गया है. दूसरे चरण के मतदान के लिए सोमवार को मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात में वोट डाले जाएंगे. मध्य गुजरात और उत्तर गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान होगा. जबकि पहले और दूसरे चरण के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं इसी चरण में अमित शाह समेत कई बड़े नेता वोट डालेंगे.

दूसरे चरण में आने वाले 14 जिले की कुल 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 69 महिला उम्मीदवार हैं. जबकि 764 पुरुष उम्मीदवार हैं. जिसमें अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा 249, बनासकांठा की 9 सीटों के लिए 75, वडोदरा की 10 सीटों के लिए 72 उम्मीदवार, आणंद की 7 सीटों के लिए 69 उम्मीदवार, महेसाणा की 7 सीटों के लिए 63 उम्मीदवार, गांधीनगर की 5 सीटों के लिए 50 उम्मीदवार, खेडा की 6 सीटों के लिए 44 उम्मीदवार, पाटन की 4 सीटों के लिए 43 उम्मीदवार, पंचमहल की 5 सीटों के लिए 38 उम्मीदवार, दाहोद की 6 सीटों के लिए 35 उम्मीदवार, अरवली की 3 सीटों के लिए 30 उम्मीदवार, साबरकांठा की 4 सीटों के लिए 26 उम्मीदवार, महीसागर की 3सीटों के लिए 22 उम्मीदवार, छोटा उदयपुर की 3 सीटों के लिए 17 उम्मीदवार मैदान में हैं.

बता दें कि सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्रों की 89 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ था. जिसमें औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2017 के चुनाव के नतीजों को देखें तो 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी, जिसमें अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वडोदरा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस बार अहमदाबाद के बापुनगर सीट पर सबसे ज्यादा 49 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

Related Articles

Back to top button