Chhattisgarh

चल रही थी सगाई, तब पेट्रोल लेकर पहुंची प्रेमिका फिर…

बिलासपुर,04दिसंबर। जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवती अपने प्रेमी की सगाई में पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवती और युवके बीच पिछले 5 साल से अफेयर चल रहा था और इसके बाद युवक अपनी प्रेमिका को छोड़ कर किसी और से सगाई करने जा रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार युवती अपने प्रेमी की सगाई में पेट्रोल लेकर पहुंची थी और यहां जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवती प्रेग्नेंट हो गई थी, जिसके बाद युवक शादी से मुकर गया। वहीं, अब युवक किसी और अन्य युवती से सगाई कर रहा था।युवक के सगाई की जानकारी जैसे ही प्रेमिका को मिली वो तत्काल पेट्रोल लेकर मौके पर पहुंच गई। यहां युवती ने जमकर हंगामा किया। हांलाकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि हंगामा शांत हुआ या नहीं। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को समझाकर मामला शांत कराया और आगे जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button