Chhattisgarh

Bijapur : समर्थ दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस

बीजापुर, 4 दिसम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा जिले के दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य बसंत राव ताटी, राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे सहित नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम सल्लूर, जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू, नोडल अधिकारी समाज कल्याण विभाग मनोज बंजारे सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मीडीया के प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं शिक्षक मौजूद थे।

कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य इत्यादि का प्रस्तुति दी गई, इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया था, जिसमें चमच दौड़, कुर्सी दौड़, तेज चाल, मटका फोड़, प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग बच्चों को पुरूस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का आर्कषण का केन्द्र दिव्यांग बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तृति थी, जिसे देखकर अतिथियों ने बच्चों को प्यार और दुलार दिया। इस अवसर पर चिन्हित दिव्यांग जनो को समाज कल्याण विभाग के द्वारा सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल, बैसाखी, कैलीपर्स, सुनने की मशीन उनके दिव्यांगता के आधार पर प्रदाय किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडिय़म ने कहा इतनी अच्छी प्रस्तुति देखकर कहीं भी ऐसा नहीं लगता कि बच्चे दिव्यांग हैं, सामान्य बच्चों की भांति सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दिए हैं।

कृषक कल्याण बोर्ड के सदस्य ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं यह ईश्वर की रचना है हमें हमेशा दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।

बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने कार्यक्रम एवं समर्थ दिव्यांग पुनर्वास की व्यवस्था और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि मै यहां नियमित रूप से आकर इन बच्चों के साथ समय बिताऊंगी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र जिसकी क्षमता 100 बच्चों की है किन्तु अभी 40 बच्चे हैं। जिले के भ्रमण के दौरान सभी जनप्रतिनिधि दिव्यांग बच्चों की भी जानकारी लेगें और प्रशासन द्वारा इतनी अच्छी सुविधा दी जा रही है। उनसे जिले के अन्य बच्चों को लाभान्वित करने का प्रयास करेंगे। एजुकेशन सिटी स्थित ‘‘समर्थ‘‘ दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र संचालित है, जहां प्रशिक्षित विशेष शिक्षकों द्वारा दिव्यांग बच्चों को बेहतर शिक्षा, आवासीय सुविधाएं दी जा रही है।

सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू एवं नोडल अधिकारी समाज कल्याण विभाग मनोज बंजारे ने भी अपने उद्बोधन से दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया।

Related Articles

Back to top button