National
चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक और हो गई मौत, लोगों को रौंदते निकली बस
मध्य प्रदेश के जबलपुर से उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बस अनियंत्रित होकर राहगीरों को ताबड़तोड़ टक्कर मारने लगी. बस चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया और बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर बस रेड लाइट पर खड़े बाइक सवारों से जा टकराई. हादसे में छह लोग घायल हो गए.
हादसे का VIDEO सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं इलाज के दौरान ड्राइवर हरदेव सिंह की भी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि बस चालक को बस चलाते हुए हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बस से उसने नियंत्रण खो दिया. इस हादसे को जिसने भी देखा उसके, रोंगटे खड़े हो गए.
Follow Us