National

भाजपा का फैसला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ बीजेपी ने कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह और सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर जगह दी है. दोनों नेता कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं.

बता दें कि अगस्त महीने में ही जयवीर शेरगिल ने कांग्रेस छोड़ी थी. वे पार्टी के सबसे युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता थे. 39 वर्षीय जयवीर शेरगिल ने पार्टी छोड़ते वक्त कांग्रेस पर कड़े आरोप लगाए थे. जयवीर ने कहा था कि उन्होंने सबसे पुरानी पार्टी के साथ सभी संबंध तोड़ने का फैसला किया है क्योंकि चाटुकारिता ‘दीमक’ की तरह संगठन को खा रही है.

Related Articles

Back to top button