Chhattisgarh

रामनगर में चल रहा है दुर्लभ सत्संग का आयोजन

भिलाई , 02 दिसम्बर। गोवर्धन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृजमोहन उपाध्याय द्वारा गिरजा धाम मंदिर प्रांगण आजाद चौक, मुक्तिधाम रामनगर में दुर्लभ सत्संग का आयोजन  किया जा रहा है। जिसमें ऋृषिकेश के स्वामी विजयानन्द गिरी जी का प्रवचन हो रहा है। यह आयोजन 1 दिसंबर से 7 दिसंबर तक दोपहर दो बजे से शाम 5 बजे तक प्रतिदिन चलेगा।

उक्त जानकारी गोवर्धन फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजमोहन उपाध्याय ने लोगों से अपील की है कि इस दुर्लभ सत्संग मेंं सपरिवार पधारकर कथामृत का रसपान कर धर्मालाभ ले और जीवन को राममय बनाये। उपाध्याय ने आगे बताया कि इस दुर्लभ सत्संग के कार्यक्रम प्रतिदिन निश्चित समय पर प्रारंभ होगा। इस दौरान व्यासपीठ एवं आरती में किसी भी प्रकार का भेंट व रूपये न चढाये और संत का चरण स्पर्श करना, फोटो खींचना, माला पहनाना,जयकारा करना सख्त मना है।

Related Articles

Back to top button