Chhattisgarh

CG NEWS : न्याय नहीं मिलने पर निको के खिलाफ होगा उग्र प्रदर्शन- बेदराम साहू

CG NEWS : रायपुर, 01 दिसम्बर  सिलतरा इलाके में फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से लगातार मजदूरों की मौत हो रही है ऐसा ही मामला निको फैक्ट्री में सामने आया जब कम्पनी प्रबंधन की लापरवाही से ग्राम अडसेना निवासी हाईड्रा चालक गणेश देवांगन पिता शिवचरण देवांगन कार्य के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गया और हॉस्पिटल ले जाने की तत्काल व्यवस्था नहीं होने के कारण हादसे का शिकार मजदूर गणेश देवांगन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया इसके बारे पार्षद और छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच के अध्यक्ष बेदराम साहू ने कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ सवाल उठाते हुए बताया की कम्पनी प्रबंधन इस घटना के कारणों को छुपाने का प्रयास कर रही और मृतक के परिजनों को गुमराह कर रही है.

अधिकार मंच के पहल पर आज मेकाहारा मे पोस्टमार्टम के बाद परिवार को शव तो सौंप दिया जाएगा लेकिन अधिकार मंच मांग करती है की मृतक हाईड्रा चालक गणेश देवांगन ,दो छोटे छोटे बच्चे के पालन-पोषण और उनकी पत्नी – माता पिता के जीवन यापन के लिए निको कम्पनी प्रबंधन 25 लाख रुपए दे साथ ही बेदराम साहू ने बताया की अधिकार मंच की परिवार के एक सदस्य को परमानेट नौकरी देने की मांग करती है इसके साथ ही मृतक की पत्नी को पेंशन भी दिया जाना चाहिए अगर मृतक मजदूर परिवार के मांगो को पूरा नहीं किया जाता तो छत्तीसगढ़ महतारी अधिकार मंच उग्र आंदोलन करेगी इसके साथ ही कम्पनी प्रबंधन का घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जब तक मांगे नहीं मानी जाती।

Related Articles

Back to top button